-
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बिहार के सीएम और जदयू सुप्रीमो नीतीश कुमार (Nitiesh Kumar) से बेहद खफा हैं। एनडीए (NDA) से नीतीश कुमार की साठगांठ लालू के गले नहीं उतरी। राबड़ी देवी (Rabri Devi) से लेकर उनके बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) तक नीतीश कुमार की जमकर आलोचना करते रहते हैं। राबड़ी देवी जहां एनडीए से नीतीश के मिलन पर डीएनए में खोट को लेकर तंज कसती हैं, वहीं तेजस्वी ने नीतीश को पल्टू चाचा ही घोषित कर दिया है। बिहार के सारण में एक जनसभा में लालू ने नीतीश कुमार की कैसे खिल्ली उड़ाई थी, आइए आपको बताएं।
-
लालू प्रसाद यादव सारण में जनसभा में खुल कर नीतीश कुमार की आलोचना की और अपने ही स्टाइल में उनकी खिल्ली भी उड़ाई।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/after-marriage-lalu-prasad-yadav-had-to-go-to-jail-as-soon-as-rabri-devi-came-to-gauna/1732915/"> राबड़ी देवी के गौना आते ही लालू प्रसाद यादव को जाना पड़ा था जेल, कुछ ऐसी थी बीवी संग पहली मुलाकात</a> )
-
लालू ने कहा था कि नीतीश जैसा लालची उन्होंने किसी को नहीं देखा। नीतीश ने सामाजिक न्याय को ठेंगा दिखा दिया।
-
लालू ने जनता को कहा कि जिस जगह से वह बिहार की जनता को निकाल कर लाए, वहीं पर वापस नीतीश ने ले जाकर फेंक दिया।(<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/nitish-kumar-falls-ill-means-doing-dangerous-work-when-lalu-prasad-yadav-did-sarcasm/1727601/"> बीमार पड़ें नीतीश कुमार तो समझ लो खतरनाक काम कर रहे, लालू प्रसाद यादव ने किया था जब ‘सुशासन बाबू’ पर कटाक्ष </a> )
-
नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए लालू ने कहा था कि बीजेपी के गोद में जाकर नीतीश कुमार बैठ गए हैं।
-
लालू के गुस्से का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने जनसभा में यहां तक कह दिया था कि यदि वह जनते की नीतीश ऐसे होंगे तो उनका उपाय वह शुरू में ही कर देते। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/lalu-prasad-yadav-did-not-leave-the-peon-quarter-even-after-becoming-the-cm-of-bihar/1733755/"> सीएम बनने के बाद भी लालू प्रसाद यादव ने नहीं छोड़ा था सर्वेंट क्वाटर, सुरक्षा को भी कर दिया नजरअंदाज </a> )
-
लालू ने कहा था कि' यदि उन्हें पता होता कि नीतीश कुमार बबूल के पेड़ निकलेंगे, तो वह शुरू में ही बाल्टी के बाल्टी गरम पानी दे कर उसे खत्म कर देते'।(All Photos: PTI and Indian Express)
